बहराइच: अपना दल के नवनिर्वाचित विधायक रामनिवास वर्मा पर हमला, बदमाशों ने गाड़ी पर बरसाए पत्थर, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) जिले में मंगलवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने अपना दल (Apna Dal) से नवनिर्वाचित विधायक रामनिवास वर्मा (MLA Ram Niwas Verma) की गाड़ी पर हमला कर दिया। अचानक हुई पत्थरबाजी से विधायक की गाड़ी के ड्राइवर सीट की तरफ का सीसा और साइड मिरर टूट गया। गनीमत ये रही कि इस हमले में सभी बाल-बाल बच गए।

विधायक रामनिवास वर्मा ने बताया कि जब वो अपने समर्थकों के साथ चार गाड़ियों से अपने क्षेत्र में भ्रमण कर एक भंडारे में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में मटेरा चौराहे के पास अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया। उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई है। विधायक ने बताया कि हमले के ठीक बाद एक ट्रक आ गई, जिसकी वजह से वो बच गए और हमलावर फरार हो गए।

Also Read: डॉ. कफील खान को सपा ने बनाया MLC का उम्मीदवार, गोरखपुर में बच्चों की मौत मामले में किए गए थे सस्पेंड

वहीं, इस हमले की सूचना पर पहुंची 2 थानों की पुलिस ने जांच कर विधायक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 283 नानपारा विधानसभा से बीजेपी गठबंधन से अपना दल के प्रत्याशी रामनिवास वर्मा जीते हैं। उन्होंने यहां के दबंग नेता और सपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा की पत्नी को 13 हजार वोटों से हराया है।

मामले में एसपी सिटी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नानपारा विधायक पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने पत्थरों से हमला किया था। इस हमले में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। किसी को कोई चोट नहीं आई है। मामले में अभियोग पंजीकृत कर खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )