बहराइच: नदी में पलटी नाव, 28 लोग डूबे, 4 बचे, CM योगी ने प्रशासन को किया अलर्ट

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया, जब कौड़ियाला नदी में एक नाव पलट गई। नाव में सवार करीब 28 लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों और बचाव दल की सहायता से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 24 लोग अभी भी लापता हैं। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

राहत-बचाव में जुटी टीमें

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन ने आसपास के गांवों से नाविकों और स्थानीय गोताखोरों को भी राहत कार्य में लगाया है। अधिकारियों के मुताबिक, नदी का प्रवाह तेज होने के कारण सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन सभी लापता लोगों को ढूंढने के प्रयास तेजी से जारी हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता देने के आदेश दिए और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता पहुंचाने की बात कही। यह दर्दनाक हादसा सुजौली इलाके के कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव के पास हुआ, जहां लोग आमतौर पर नाव के जरिए गेरुआ नदी पार कर लखीमपुर खीरी जिले के खैरटिया गांव समेत अन्य इलाकों में आते-जाते हैं।