बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और एक युवक की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना के लिए योगी सरकार और प्रशासन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की नीति पक्षपाती नहीं बल्कि कानूनवादी होनी चाहिए। उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित रखने पर जोर देते हुए कहा कि यदि शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी सही ढंग से निभाई जाती, तो बहराइच में ऐसी घटना नहीं घटती।
ट्विटर पर जताई चिंता
मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर मायावती ने दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का काबू से बाहर हो जाना चिंताजनक है। शासन-प्रशासन की नीयत और नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए ताकि ऐसे हालात उत्पन्न ही न हों।
उन्होंने आगे लिखा कि चाहे कोई भी त्योहार या मजहब हो, शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसरों पर विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए। अगर सरकार ने यह जिम्मेदारी समय पर निभाई होती, तो बहराइच की घटना टाली जा सकती थी।
बहराइच में स्थिति सामान्य
फिलहाल बहराइच में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और एहतियातन इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद रखा गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से मुलाकात करने की संभावना है।
2. साथ ही, त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) October 15, 2024
मायावती ने योगी सरकार से अपील की है कि वे अमन-चैन और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं।