वाराणसी से विधान परिषद का निर्दलीय चुनाव जीतने वाली बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (MLC Annapurna Singh) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकती हैं। बीजेपी से उनके परिवार का काफी पुराना नाता रहा है। बृजेश सिंह के बड़े भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह 1995 से बीजेपी से जुड़े थे। काशी के सेवापुरी क्षेत्र से चुलबुल सिंह जिला पंचायत सदस्य बने फिर वो जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुने गए थे। बीजेपी ने चुलबुल सिंह को 2 बार विधान परिषद भेजा। वह साल 2010 तक एमएलसी रहे।
चुलबुल सिंह परिवार की राजपूत बिरादरी पर अच्छी पकड़
चुलबुल सिंह के दोनों बेटे सुशील सिंह और सुजीत सिंह और उनकी पत्नियां आज भी भाजपा परिवार का हिस्सा हैं, सुशील सिंह चंदौली की सैय्यदराजा विधानसभा सीट से मौजूदा भाजपा विधायक है। चुलबुल सिंह के परिवार की पूर्वांचल की राजपूत बिरादरी में अच्छी पकड़ है यही वजह है कि भाजपा के प्रत्याशी सुदामा को हराकर अन्नपूर्णा सिंह विधान परिषद पहुंच गई। पांच बार से लगातार इसी परिवार का कोई सदस्य काशी क्षेत्र की एमएलसी सीट पर काबिज हो रहा है।
Also Read: योगी सरकार का एक्शन जारी, गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी की 5.10 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क
अन्नपूर्णा सिंह 2010 में प्रदेश की मायावती सरकार में काशी क्षेत्र से बसपा से एमएलसी चुनी गई थीं। 2016 में बृजेश सिंह ने जेल में रहते हुए एमएलसी का चुनाव जीता था, उस वक्त भाजपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं दिया था। इसके बाद 2022 के विधान परिषद चुनाव में बृजेश सिंह और उसकी पत्नी अन्नपूर्णा दोनों ने ही पर्चा दाखिल किया था, लेकिन आखिर में बृजेश ने अपना पर्चा वापस ले लिया था।
पीएम मोदी और सीएम योगी की कर चुकी हैं तारीफ
बृजेश सिंह वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद है। उसके ऊपर दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और फिरौती के कई मामले शामिल हैं। विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अन्नपूर्णा सिंह की सत्ता में बैठने की इच्छा ने उन्हे बीजेपी के नजदीक लाना शुरू कर दिया है।
Also Read: योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में लगी है BJP
चुनाव प्रचार के दौरान ही देखने को मिला था कि उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला था। वह हमेशा नरेन्द्र मोदी और योगी के काम की तारीफ करती नजर आईं। उसी वक्त ये लगने लगा था कि ये जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं।
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































