यूपी पुलिस के कई पुलिस अफसर अपने अधिनस्थों का काफी ख्याल रखते हैं, जिसके क्रम में हाल ही में सहारनपुर जिले के एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में एएसपी प्रीती यादव ने एक कैफे तैयार किया हैं जोकि पुलिस और आमजन दोनों के लिए है. इस कैफे का नाम है बेलआउट कैफे. इसकी खास बात ये है कि, यहां सिर्फ वेज खाना मिलता है. इसके साथ ही यहां पुलिसकर्मियों के स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा. कैफे का उद्घाटन सहारनपुर के आईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने किया है.
पार्टी हॉल और किटी लॉन की भी है व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में एएसपी प्रीति यादव की देखरेख में बेल आउट नाम का कैफे रचनात्मक रूप से डिजाइन किया है. खास बात ये है कि, पुरानी कैंटीन को नए आधुनिक पुलिस कैफे में परिवर्तित किया गया है. इस कैफे में पुलिस कर्मियों को आईडी पर 250 रुपये के न्यूनतम डाइनिंग ऑर्डर पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी. पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ कैफे में भोजन कर सकेंगे.
This will in turn enhance the quality of their lives. It is dedicated to all the hardworking police personnel who have served as an inspiration for this project. (2/2)
@saharanpurpol @adgzonemeerut @dgpup @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/Vvn905v6ti— Akash Tomar IPS (@akashtomarips) April 11, 2022
जो लोग पार्टी या छोटे-मोटे फंक्शन करना पसंद करते हैं उनके लिए एक पार्टी हॉल और किटी लॉन की भी व्यवस्था है. पार्टी हॉल व किटी लॉन को जन्मदिन और सालगिराह आदि पार्टियों के लिए बुक कर सकते हैं. इस रचनात्मक कैफे को सुसज्जित करने के लिए वेस्ट सामग्री भी उपयोग किया गया है.
Bailout café has been opened inside the premises of Saharanpur Police lines. All the creative work is the brainchild of ASP Preeti Yadav. Hopefully, it will serve as a model for other districts for developing infrastructure for our men and their families in police lines. (1/2) pic.twitter.com/0YnbbllHwR
— Akash Tomar IPS (@akashtomarips) April 11, 2022
बेहद खास है कैफे की ये दीवार
बेलआउट कैफे में एक दीवार बनाई गई है जिस पर पुलिस के बारे में लोगों की भावनाओं को चित्रित किया गया है. यह विचार पुलिस और जनता के बीच पुलिस की छवि को और अधिक बेहतर कर सकता है. सभी रंगों में एक निश्चित ऊर्जा होती है, इसलिए यहां पर हमने लगभग सभी रंगों का उपयोग किया है ताकि हमारे पुलिसकर्मी अपने कठिन कर्तव्यों को पूरा करने के बाद अपने जीवन में कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकें.