आगरा : ताजमहल में नमाज पढ़ने के बाद अब पूजा-अर्चना की खबर सामने आ रही है. ताजमहल की मस्जिद में बजरंगदल ने धूप जलाकर पूजा की है. साथ ही गंगाजल का अर्घ्य दिया. ये मस्जिद का वो स्थान है, जहां नमाज पढ़ी जाती है. शनिवार को हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला शाखा की अध्यक्ष मीना दिवाकर अपनी दो अन्य सदस्याओं के साथ ताजमहल में पहुंची और धूप लगाकर आरती की तथा गंगाजल से ताजमहल के उस हिस्से को धोया जहां नमाज की गयी थी. सोशल मीडिया पर इस पूजा-आरती का वीडियो वायरल हो रहा है.
Also Read: आगरा: पीएम, सीएम और हिन्दू धर्म के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
वहीँ इस पूरे मामले पर मीना दिवाकर का कहना है कि जब मुस्लिम समुदाय के लोग रोक के बाद भी हमारे तेजोमहालय में नमाज पढ़ रहे हैं, जबकि उन्हें सिर्फ शुक्रवार को ही दो घंटे नमाज पढऩे की अनुमति है. उनके इस कदम से ताजमहल गंदा हो रहा है. इसलिए गंगाजल से उसे शुद्ध किया फिर हमने वहां आरती की.
Also Read: Whatsapp ग्रुप में पड़ रहे थे देश विरोधी पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका
बता दें कि पिछले दिनों ताजमहल में नमाज अदा करने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंगदल ने ताजमहल में पूजा करने का ऐलान किया था. एएसआई ने ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार के अलावा अन्य दिन नमाज पर रोक लगा दी थी. लेकिन पिछले दिनों 14 तारीख यानी मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक के बाद ताजमहल में नमाज पढ़ी थी.
Also Read: Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल
ताजमहल में पूजा के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि सिर्फ माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. एएसआई की बड़ी लापरवाही है उनको इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए.
Also Read: ‘किंग खान’ को सीएम योगी और RSS के खिलाफ फेसबुक पोस्ट डालना पड़ा महंगा, केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )