‘इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाएंगे’, अयोध्या गैंगरेप मामले पर फूटा बीजेपी विधायक का गुस्सा, बोलीं- सपाइयों की मानसिकता बहुत गंदी

उत्तर प्रदेश के बलिया की बांसडीह सीट से बीजेपी विधायक केतकी सिंह (BJP MLA Ketaki Singh) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अयोध्या गैंगरेप (Ayodhya Gangrape) मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या गैंगरेप पर अखिलेश यादव के डीएनए वाले बयान की निंदा करती हूं। ये लोग वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इनकी मानसिकता बहुत गंदी है। मैं यही कहूंगी कि अगर सपा के लोगों को लग रहा है कि उनका राज आ गया है, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। मैं ऐसे अपराधियों को यही कहूंगी कि इतने जूते पड़ेंगे कि गिन नहीं पाओगे।

महिलाओं को वस्तु समझते हैं ये लोग

भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि ये लोग हिलाओं को वस्तु समझते हैं। पीडीए का नारा देकर संविधान बचाने की बात करते हैं, लेकिन अपराधी को बचाने में लगे हैं। बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध हुआ, जिसने भी सुना, उसकी अंतरात्मा झकझोर गई। मैं पूछना चाहती हूं कि अखिलेश किस मिट्टी के बने हैं। मेरे पास भी बेटी है, उनके भी बेटियां हैं। ऐसे लोगों को सिर्फ वोट के लिए बचाएंगे, तो बेटियां कहां जाएंगी?

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आरक्षण को खत्म करने के प्लान जैसा, नई सूची बनाने से आएंगी कई परेशानियां: मायावती

उन्होंने कहा कि मैं याद दिलाना चाहती हूं कि इनके नेता बयान दिया करते थे कि लड़के हैं, गलतियां हो जाती हैं। हम अपनी सुरक्षा क्या इस तरह के दरिंदों के हाथ में दे सकते हैं। महिलाएं आगे आएं और ऐसी सोच वालों को सबक सिखाएं। सीएम ने विधानसभा में कहा कि अपराधियों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी। जो समझते हैं कि उनके बाप का राज शुरू हो चुका है। उन्हें सीएम की बुलेट ट्रेन का सामना करना पड़ेगा। सपाइयों को बताना चाहती हूं कि ये योगी आदित्यनाथ की सरकार है। इतने जूते खाओगे कि गिन नहीं पाओगे कि कहां पड़ा था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते )