स्कूली पाठ्यक्रम से हटाया जाए ‘मुगलों-अंग्रेजों’ का इतिहास, बीजेपी विधायक की मांग

स्कूली पाठ्यक्रम से मुगलों-अंग्रेजों का इतिहास हटा देना चाहिए उसकी जगह पर शिवाजी, राणा प्रताप, भगवान राम और केबी हेडगेवार के इतिहास को पढ़ाया जाना चाहिए. यह मांग बलिया (Ballia) से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने की है. उनका कहना है कि ऐसा करने से बच्चो को जीवन में कुछ अच्छा करने की प्रेऱणा मिलेगी.


सुरेंद्र सिंह ने कहा कि टीपू सुल्तान सहित मुगल काल से लेकर ब्रिटिश हुकूमत तक के सभी विदेशी आकांताओं का इतिहास प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल तक के पाठ्यक्रमों में हटाया जाना चाहिए. इसके बजाय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचाल, शिवाजी, राणा प्रताप, भगवान राम और केबी हेडगेवार के इतिहास को पढ़ाया जाना चाहिए. ताकि बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा मिल सके. उन्होंने कहा कि इसके बजाय शिवाजी, राणा प्रताप, भगवान राम और भगवान कृष्ण के इतिहास के अलावा केबी हेडगेवार और एमएस गोलवलकर के बारे में भी पढ़ाया जाना चाहिए ताकि बच्चे उनके जीवन से प्रेरणा ले सके और राष्ट्र के प्रति समर्पण सीख सकें.


इसके अलावा महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना से अपील की है कि, लाभ के लिए नहीं भलाई के लिए काम करें. भलाई भाजपा के साथ है. किसी दूसरे नेता के साथ नहीं. विधायक ने कांग्रेस की तुलना पोखरे के पानी के तौर पर की. नसीहत दी कि, इसे ग्रहण न करें. विधायक ने कहा कि गंगा में स्नान करने के बाद पोखरे में स्नान करना किसी भी राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति के लिए उचित नहीं है. गंगाजल को गंगाजल बना रहने दो और संभव हो सके तो जीवनभर के लिए संबंध स्थापित करके भारत का श्रृंगार करें. गंगाजल का ग्रहण करने के बाद पोखरे के जल का ग्रहण न करें. कांग्रेस पोखरे का जल है .


Also Read: कर्नाटक CM बोले- टीपू सुल्तान को हर जगह से कर देंगे ‘साफ’, पाठ्यक्रम से गायब करने के दिए संकेत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )