उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जनपद के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह (BJP MLA Surendra Singh) का इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद अब आयुर्वेद और एलोपैथिक के बीच छिड़ी जंग पर बयान दिया है। एलोपैथ चिकित्सा पद्धति पर दिए गए बयानों के वजह से विवादों में फंसे बाबा रामदेव का बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बचाव किया और एलोपैथिक डॉक्टरों पर तंज कसा है।
बीजेपी विधायक ने कहा कि आज एलोपैथी के क्षेत्र में 10 रुपये की गोली 100 रुपये में बेची जा रही है, वह समाज के हितैषी नहीं हो सकते। सुरेंद्र सिंह ने एलोपैथिक डॉक्टरों को राक्षस बताया है। उन्होंने कहा कि एलोपैथी के कुछ डॉक्टर राक्षसों से भी ज्यादा बुरा काम कर रहे हैं। मरीज की मौत के बाद एलोपैथिक डॉक्टर मृतक को आईसीयू में रखकर पैसा वसूलते हैं।
उन्होंने कहा कि समाज को योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपनानी चाहिए। बीजेपी विधायक ने एलोपैथ और आयुर्वेद दोनों की तुलना करते हुए आयुर्वेद को एलोपैथ के समकक्ष बताया है। सुरेंद्र सिंह ने बाबा रामदेव का हृदय से अभिनंदन करते हुए लिखा कि रामदेव ने आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ भारत, समर्थ भारत अभियान की शुरुआत की है जो सराहनीय है। सुरेंद्र सिंह ने इस विवाद में बाबा रामदेव का खुलकर बचाव किया है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी विदायक सुरेंद्र सिंह ने गोमूत्र के नियमित सेवन से कोविड संक्रमण न होने का दावा भी कर चुके हैं। उनके इस दावे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे खुद गोमूत्र का सेवन करते नजर आए। उनका दावा है कि नियमित गोमूत्र के सेवन से कोरोना ही नहीं किसी भी बीमारी से निपटा जा सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )