संसद में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) की विवादित टिप्पणी के मामले में अब बलिया के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह (BSP MLA Umashankar Singh) ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बिधूड़ी जैसे लोगों को तो पहले ससंदीय परंपराओं का ज्ञान होना चाहिए। जो पार्लियामेंट देश का मंदिर कहा जाता है और सबसे पवित्र मंदिर। उसमें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।
ऐसे लोगों को कुछ दिन के लिए कर देना चाहिए बैन
बसपा विधायक ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा की ऐसे लोगों के पास संसदीय ज्ञान का अभाव और राजनैतिक परिपक्वता की कमी है। इन लोगों को पता नहीं कि संसद में क्या बात करनी चाहिए। ये लोग जो चौराहे पर बातें करते हैं, जहां तालियां मिलती हैं। वही बात अब संसद में बोलने लगे हैं। ऐसे लोगों का चयन होने से हमारे जो राजनीतिक स्तर है, वो गिरता जा रहा है।
Also Read: लोकसभा: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद को कहा ‘आतंकवादी’, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया खेद
विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा नेताओं के प्रति लोगों की आस्था धीरे-धीरे कम होती जा रही है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पहली बात कि हमारे माननीय लोकसभा अध्यक्ष, स्पीकर साहब को जितने अशोभनीय शब्द हैं, उसे तुरंत निकाल देना चाहिए। ऐसे लोगों को कुछ दिन के लिए बैन कर देना चाहिए कि ऐसे लोगों का इतने दिन तक पार्लियामेंट पर एंट्री ना हो। तब जाकर ऐसे लोगों को सबक मिल सकता है।
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद राजनैतिक बवाल मचा हुआ है। बीजेपी सांसद ने बसपा सांसद को आतंकवादी तक कह दिया था। वहीं, इस मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )