बलिया: दारोगा ने गिफ्ट के तौर पर मांगी अंगूठी, Audio वायरल होने पर SP की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद (Ballia) के रसड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण पुलिस चौकी इंचार्ज को ज्वैलरी दुकान संचालक से गिफ्ट के तौर पर अंगूठी (Ring As a Gift) मांगना महंगा पड़ गया है। दारोगा (Sub Inspector) का अंगूठी मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी एस आनंद ने उन्हें निलंबित (Suspend) कर दिया है।

दारोगा ने कहा- हमको भी कुछ बनाकर दो

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में दारोगा पूछते हैं कि रतन बाबू कहां हैं। उधर जवाब आता है दुकान पर हैं, सर ज्वैलरी की दुकान है। दारोगा कहते हैं कि हमको भी कुछ बनाकर दे दो। इस पर दूसरा शख्स कहता है क्या बनाना है। दारोगा कहते हैं अंगूठी बना दो, बन जाएगा। इस पर शख्स कहता है नाप लेना पड़ेगा तो दारोगा कहता है कि नहीं आप ऐसे ही बना दो, हम नाम के हिसाब से कटवा लेंगे।

Also Read: बांदा: जेल में मुख्तार की मदद करने वाले जेलर पर बड़ी कार्रवाई, बाहर से सामान अंदर पहुंचाने का आरोप

इस मामले में एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमें दो व्यक्ति बात कर रहे है। इसमें एक व्यक्ति द्वारा गिफ्ट की मांग की जा रही है। ऑडियो में जिस व्यक्ति द्वारा गिफ्ट की मांग की जा रही है जानकारी मिली है कि वह व्यक्ति रसड़ा दक्षिण के चौकी इंचार्ज है।

Also Read: UP: दारोगा को थप्पड़ मारने वाले BJP सांसद रमापति को 1 साल की सजा, 1994 में आडवाणी की रथयात्रा में हुई थी मारपीट

वहीं, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए चौकी को तत्काल निलंबित कर दिए हैं । प्रकरण की जांच के लिए सीओ सिकंदरपुर को नियुक्त कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )