PAK में फिर बलूच विद्रोहियों का तांडव, हमले में 7 आर्मी जवान शहीद, BLA का 90 का आंकड़ा

पाकिस्तान के क्वेटा से तफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर एक घातक आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है और 21 अन्य घायल हुए हैं। यह हमला बलूचिस्तान के नोशकी इलाके में हुआ, जो क्वेटा से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित है। हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

काफिले पर आत्मघाती हमला

शनिवार को पाकिस्तान की सेना का काफिला तफ्तान की ओर रवाना हुआ था, जिसमें सात बसें और दो अन्य वाहन शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, काफिले पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से हमला किया गया, जिसे आत्मघाती हमला बताया गया है। इस हमले के दौरान, एक बस पूरी तरह से विस्फोट में नष्ट हो गई। इसके बाद, बीएलए की फतेह स्क्वैड ने हमले की गति को तेज किया और दूसरी बस को घेरकर उसमें सवार सभी सैनिकों को मार गिराया।

Also Read- बलूचिस्तान: दुनिया के नक्शे पर कहां है और कैसे बना पाकिस्तान का हिस्सा?

सेना की प्रतिक्रिया

हमले के बाद, पाकिस्तानी सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने हेलिकॉप्टर और ड्रोन की मदद से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह कदम आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई और शांति बहाली के लिए उठाया गया है।

बीएलए का दावा

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बयान जारी कर कहा कि इस हमले की जिम्मेदारी उनकी फिदायीन यूनिट ‘द मजीद ब्रिगेड’ ने ली है। बीएलए ने दावा किया कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के काफिले की आठ बसें शामिल थीं, जिनमें से एक पूरी तरह से नष्ट हो गई और बाकी बसों पर भी हमला किया गया। इसके परिणामस्वरूप, कुल 90 सैनिकों की मौत का दावा किया गया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं