UP: जेल में बंद सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी हिस्ट्रीशीटर घोषित, दर्ज हैं सरकारी व निजी जमीन कब्जाने के दर्जनों मुकदमें

उत्तर प्रदेश की बलरामपुर (Balrampur) जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी ( Arif Anwar Hashmi) को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को भू माफिया गैंग का सरगना घोषित किया था, इस गैंग में पूर्व विधायक के चार भाई भी शामिल हैं। सादुल्लाह नगर थाने की पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके चार भाइयों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।


एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया की वृहद आपराधिक इतिहास को देखते हुए पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी और उनके चार भाइयों की हिस्ट्रीसीट सादुल्लाह नगर थाने में खोली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इनके अपराधिक कार्यों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। सादुल्लाह नगर थाने में खुली हिस्ट्रीशीट में पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के अलावा इनके 4 भाई मारूफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, फरीद अनवर हाशमी और निजामुद्दीन शामिल है।


Also Read: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद अन्नू टंडन करेंगी सपा के लिए प्रचार


गौरतलब है कि फर्जी डॉक्यूमेंट्स का सहारा लेकर सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा करने के मामले में आरिफ अनवर हाशमी और उनके चारों भाइयों व अन्य सहयोगियों पर विभिन्न थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 9 मुकदमे तो पिछले 2 महीने के अंदर दर्ज हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, साल 2018 में रेहरा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में उतरौला तहसील के तत्कालीन एसडीएम जेबी सिंह ने एक मुकदमा दर्ज कराया था।


इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को 5 सितंबर 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तब से वह जेल में बंद हैं। आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ 14 अक्टूबर 2019 को गोंडा जिले की खोडारे थाना क्षेत्र में भी सरकारी डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी कर जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा सादुल्ला नगर थाने में फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से सरकारी और निजी जमीन पर कब्जा करने के 6 मामले दर्ज हैं।


Also Read: अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर के बाद अब योगी का नया ऐलान, माफियाओं से खाली जमीनों पर देंगे गरीबों को मकान


सरकारी और निजी जमीन कब्जाने के आरोप में 3 मुकदमे रेहरा बाजार थाना और एक मुकदमा कोतवाली उतरौला में दर्ज है। कोतवाली उतरौला में दर्ज मुकदमे में सरकारी और निजी जमीन कब्जा कर उसे डिग्री कॉलेज की जमीन में जबरन मिला लेने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि आरिफ अनवर हाशमी 2007 में सादुल्लाह नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक थे। परिसीमन के बाद 2012 में उतरौला विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक चुने गए थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )