बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज पप्पू की हत्या, हमलावरों ने धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जिले में समाजवादी पार्टी के नेता (Samajwadi Party Leader) तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू (Firoz Pappu) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। तुलसीपुर में जरवा मार्ग स्थित उनके आवास के पास ही अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनपर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में फिरोज पप्पू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सपा नेता व तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन की हत्या की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैली। घटना देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। एसपी हेमंत कुटियाल ने तुलसीपुर पहुंचकर मामले की जानकारी की। इस घटना के बाद से ही पूर्व चेयरमैन के समर्थकों में आक्रोश है।

Also Read: अब माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की आई शामत, तलाश में फतेहपुर पहुंची पुलिस, रंगदारी व बलवा का दर्ज है केस

बताया जा रहा है कि पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू मंगलवार की देर रात जरवा स्थित अपने घर जा रहे थे। घर की गली के मोड़ के पास पान की दुकान पर जब वह सिगरेट खरीदने लगे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनके गले, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। मौजूदा समय में उनकी पत्नी कहकशा फिरोज तुलसीपुर की चेयरमैन हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )