‘ब्राह्मणों तेरी कब्र खुदेगी’.. BHU में इफ्तार पार्टी के बाद अब नफरती नारों पर बवाल

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में बवाल मानों कम होने का नाम नहीं हो रहा है. इफ्तार पार्टी को लेकर चल रहा विवाद अभी थमा नहीं था कि अब एक और नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. मामला कैंपस की दीवारों पर लिखे नफरती नारों को लेकर हैं. नारों के पीछे भगत सिंह मोर्चा छात्र संगठन का नाम सामने आ रहा है, हालांकि संगठन इन आरोपों से इंकार कर रहा है. वहीं इस घटना के बाद से छात्र आक्रोशित हैं, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है. वहीं बवाल के बीच पुलिस ने नारों को दीवार से मिटा दिया है.

क्या लिखा है दीवारों पर ?

दीवारों पर लिखा है- RSS खबरदार. कश्मीर तो झांकी है, अभी तो पूरा भारत बाकी है. इस मामले की शिकायत BHU प्रशासन और पुलिस से की गई है. वहीं पुलिस अब दीवारों से इन नारों को मिटवा रही है. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है, जिसे देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन भी अलर्ट है.

BCM ने आरोपों से किया किनारा

BCM यानी कि भगत सिंह मोर्चा छात्र संगठन ने इन आरोपों से किनारा किया है. BCM के सदस्यों का कहना है कि इस तरह के नारे लिखने का आरोप बेहद गलत है. BCM से खौफ खाने वाले ब्राह्मणवादी गुंडे और दक्षिणपंथी तत्व हमें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. हम BHU के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और शिक्षकों से यह कहना चाहते हैं कि इस तरह के नारों से BCM का कोई लेना देना नहीं है.

BCM का एक डिजिटल पोस्टर भी वायरल
इससे वे घबराकर इस तरह की तुच्छ हरकत कर बीसीएम को बदनाम करना चाहतें हैं. यही नहीं BCM का एक डिजिटल पोस्टर भी वायरल हो रहा है, जिस पर लिखा है कि 28 अप्रैल को शाम 5 बजे लंका गेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. पोस्टर में लिखा है कि अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ नारे लगाने के कारण बीसीएम के सदस्यों के साथ की जा रही मारपीट, अपहरण और धमकी के खिलाफ प्रतिरोध सभा की बुलाई जा रही है.

पोस्टर में लिखा है कि बीएचयू और जिला प्रशासन अपराधी छात्रों को संरक्षण देना बंद करो. अभी तक अपराधी छात्रों पर मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. पुलिस प्रशासन जवाब दो. फिलहाल, इस तरह के कृत्य कौन कर रहा है ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन बीएचयू कैम्पस में आये दिन इस तरह की गतिविधियां शैक्षणिक माहौल खराब करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. बीएचयू प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इसपर जांच कर तत्काल दोषियों पर सख्त करवाई करनी चाहिए.

Also Read: नाबालिग बहन का 4 साल से रेप कर रहा था हुसैन अंसारी, बड़ी बहन को भी बनाया हवस का शिकार, बेटियों को बचाने आईं अम्मी से भी बलात्कार की कोशिश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )