उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने एक दारोगा (Sub Inspector) को गोली मारने की धमकी दी। इस धमकी के बाद दारोगा डर के मारे एसपी ऑफिस पहुंच गए और अपनी आपबीती सुनाई। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
क्या है मामला?
पीड़ित दारोगा उमेश कुमार, जो प्रयागराज में एसआई के पद पर तैनात हैं, इन दिनों छुट्टी पर अपने घर गायत्री नगर आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति और उसके दो साथियों ने उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। जानकारी के मुताबिक, दारोगा और आरोपियों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने दारोगा को डराने-धमकाने की कोशिश की।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एएसपी शिवराज ने कहा है कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पीड़ित दारोगा ने दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )