बांदा: जेल में मुख्तार की मदद करने वाले जेलर पर बड़ी कार्रवाई, बाहर से सामान अंदर पहुंचाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में 2017 में तैनात रहे जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा (Jailer Virendra Kumar Verma) को निलंबित कर दिया गया है। जेलर पर माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मदद करने का आरोप है। बांदा आईजी, डीएम और एसपी ने जेल निरीक्षण के बाद जांच रिपोर्ट डीआईजी जेल प्रयागराज को सौंपी, जिसके आधार पर जेलर पर कार्रवाई की गई है।

वीरेंद्र कुमार वर्मा को बनाया गया था प्रभारी अधीक्षक

दरअसल, माफिया मुख्तार अंसारी को 2016 में बांदा जेल भेजा गया था। साल 2017 में प्रोटेक्शन वारंट पर पंजाब जेल भेजने के मामले में तत्कालीन जेलर रंजीत सिंह व डिप्टी जेलर तारकेश्वर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया था। पंजाब की रोपड़ जेल से माफिया मुख्तार अंसारी को 7 अप्रैल 2021 को बांदा जेल में फिर भेजा गया था।

Also Read: UP: दारोगा को थप्पड़ मारने वाले BJP सांसद रमापति को 1 साल की सजा, 1994 में आडवाणी की रथयात्रा में हुई थी मारपीट

यहां प्रभारी जेल अधीक्षक प्रमोद तिवारी की तैनाती थी। 7 मई 2021 को उन्नाव कारागार में तैनात कारागार अधीक्षक अरुण कुमार को यहां भेजा गया। वह चार माह 29 दिन रहे। 17 अक्तूबर को वह मेडिकल लीव पर चले गए और फिर नहीं लौटे। प्रमोद कुमार अवकाश पर चले जाने पर यहां पर वीरेंद्र कुमार वर्मा को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया।

निरीक्षण के दौरान मिले थे बाहर के सामान

वहीं, 7 जून 2022 को तत्कालीन डीएम व एसपी ने कारागार का औचक निरीक्षण किया तो मुख्तार की बैरक में वीवीआईपी खाने का सामान मिला था। इस मामले में डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सहित चार बंदी रक्षक निलंबित कर दिए गए थे। अधीक्षक व जेलर अवकाश पर थे, जिन्हें बख्श दिया गया था।

Also Read: UP में दुर्दांत अपराधियों को 1 माह में दिलाई जाएगी सजा, DGP ने इस काम के लिए पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने का दिया निर्देश

मामले की जांच डीआईजी जेल प्रयागराज को दी गई थी। प्रभारी जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा का तबादला सेंट्रल जेल फतेहगढ़ कर दिया था। बाद में इनका तबादला सुल्तानपुर जेल हुआ। प्रमोद कुमार की दोबारा हमीरपुर के लिए वापसी हो गई। अब तक चली जांच में प्रभारी अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा को डीआईजी जेल ने 13 जुलाई 2023 को निलंबित कर दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )