आजम खां की भैंसों के बाद अब बांदा में बकरियां ढूंढ रही UP Police, जानें क्या है पूरा मामला

अपराधियों को पकड़ने वाली यूपी पुलिस अब बांदा में बकरियां खोजने में लगी है। ये मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। मामला बांदा जिले के शहर कोतवाली का है। यहां के एक इलाके से दिनदहाड़े एक दर्जन बकरियां चोरी हो गईं। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। खास बात ये है कि मामले में जांच के आदेश खुद जिले के एसएसपी ने दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा किया जाए।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला बांदा जिले के शहर कोतवाली का है। यहां के एक इलाके से दिनदहाड़े एक दर्जन बकरियां चोरी हो गईं। ये बकरियां कोतवाली के पास रहने वाले मजदूरों की हैं। पीड़ित पक्ष ने तहरीर में पुलिस अधीक्षक से बकरियां ढूंढने की गुहार लगाई है। पीड़ितों के अनुसार अलीगंज पुलिस ने चौकी से इनको यह कह कर भगा दिया गया था कि क्या हम अब जानवरों को भी खोजेंगे। हमारे हिंदुस्तान में क्या जनसंख्या कम है कि अब हम इंसानों (अपराधियों) की जगह बेजुबान जानवरों को भी खोज कर लाना पड़ेगा।

पुलिस उपाधीक्षक ने दिए जांच के आदेश

पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बकरियां चोरी होने की पुष्टि की है। राकेश सिंह ने तत्काल उन पीड़ितों की प्रार्थना पत्र पर अमल करते हुए कहा कि यदि चौकी में किसी ने सुनवाई नहीं की तो अब चौकी इंचार्ज अलीगंज को यह निर्देशित किया गया है कि इस संबंध में चोरों का पता लगाएं और बकरी की रिकवरी करें। फिलहाल गरीब बकरी पालक परेशान है क्योंकि उस परिवार का खर्च बकरी के धंधे से ही चलता था।

Also Read: दलित महिला सिपाही का रेप करने वाले मौलवी को उम्रकैद, बुरी आत्मा भगाने के नाम की थी दरिंदगी, कोर्ट बोली- ये मानवता के लिए है खतरा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )