उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले में कोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सब इंस्पेक्टर उम्मेद लाल की हार्ट अटैक की वजह (Sub Inspector Ummed Lal) से मौत हो गई है। मृतक दारोगा ललितपुर के नाराहट के बम्होरी के निवासी थे। उनके निधन की सूचना से परिवार में हाहाकार मच गया है। मृतक सब इंस्पेक्टर की तीन बेटियां और एक बेटा है।
अचानक बिगड़ी थी दारोगा की तबियत
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दारोगा 56 वर्षीय उम्मेद लाला बांदा में कोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार को उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें झांसी ले जाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा था। इसी दौरान उन्हें एक रिश्तेदार के घर ले जाया गया। इसके बाद दारोगा की दबियत फिर से बिगड़ने पर परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
मृतक दारोगा उम्मेद लाल के बेटे दीपक ने बताया कि पिता की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बांदा से झांसी रेफर किया गया था। उनके सीने में दर्द होता था, इलाज चल रहा था। अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हुई है। वहीं, इस घटना से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पांच महीने पहले सिपाही से बने थे दारोगा
जानकारी के अनुसार, उम्मेद लाल 1986 में कांस्टेबल के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। विभाग में काफी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे रहे उम्मेद लाल का 5 महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था। प्रमोशन मिलने के बाद वह सब इंस्पेक्टर बन गए थे। मृतक दारोगा ने 14 साल तक हमीरपुर जिले में अपनी सेवाएं दी और जीआरपी बांदा में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )