VIDEO: जालौन में रामलीला के नाम पर परोसी गई ‘अश्लीलता’, बार बालाओं ने लगाए ठुमके

उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसी गई. रामलीला में बार बालाओं के अश्लील डांस ( Bar girls vulger dance) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बार बालाएं जमकर ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं. वहीं इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस अनजान बना रहा. बता दें कि कोरोना काल में रामलीला को छूट दी गई है, जिसकी आड़ में नृत्य कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.


दरअसल, जालौन में कैलिया थाना क्षेत्र के देवगांव में रामलीला का मंचन कराया जा रहा है. यहां दिन में रामलीला हुई और शाम को डांस पार्टी का आयोजन करवाया गया. इस दौरान बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए. वहीं डांस पर पैसे लुटाने वालों की भी कमी नहीं दिख रही थी, लोग डांसर को करीब लाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार दिखे. वहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इन सबसे पुलिस और प्रशासन अनजान बना रहा.


अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए कैलिया थानाध्यक्ष को लगाया है. मामले की सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यहां देखिए Video


https://youtu.be/KOMoM1u1sAY

INPUT- Pradeep Tripathi


Also Read: VIDEO: ‘मंत्री जी’ का अश्लील डांस, बार बालाओं संग लगाए जमकर ठुमके, बीजेपी बोली- शर्मनाक!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )