बाराबंकी: मस्जिद ढहाने को अखिलेश ने बताया निंदनीय, बोले- प्रदेश में चुनाव निकट आता देख BJP सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने में हो गई सक्रिय

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जनपद के राम सनेही घाट में 100 साल पुरानी मस्जिद (Mosque) को कथित रूप से ध्वस्त (Demolition) किए जाने की घटना को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का यह कृत्य भारतीय संविधान के सामाजिक सद्भाव की अवधारणा के खिलाफ है। प्रदेश में चुनाव निकट आता देख भाजपा सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने में सक्रिय हो गई है। देश की गंगा-जमुनी संस्कृति बिगाड़ कर भाजपा अपनी राजनीति करती रही है।


बुधवार को जारी बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति से धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है। जनता को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। 100 वर्ष पुरानी मस्जिद तोड़ना सत्ता का दुरुपयोग है। भाजपा का ऐसे कृत्यों में संलिप्त रहने का इतिहास रहा है।


Also Read: किसान इतना बेबस कभी नहीं हुआ जितना BJP के राज में है, भाजपा की प्राथमिकता में अन्नदाता दूर-दूर तक नहीं: अखिलेश यादव


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के जज से कराने व मस्जिद का फिर से निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि सपा का एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से संपर्क कर इस घटना के बारे में वार्ता करेगा।


नाराज सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा- इसे ध्वस्त करना कानून के खिलाफ


बता दें कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने पहले ही मस्जिद को ध्वस्त किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर चुका है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी ने कहा कि यह मस्जिद सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज थी। इसे ध्वस्त किया जाना कानून के खिलाफ है। उन्होंने इस अवैध व मनमानी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।


Also Read: योगी सरकार पर अखिलेश का तंज- दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, माननीय ‘मानवीय’ बनिए


वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि शक्तियों का दुरुपयोग है। साथ ही हाईकोर्ट द्वारा पारित 24 अप्रैल 2021 के आदेश का पूर्ण उल्लंघन है। उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड इस मस्जिद को फिर से बनाए जाने, उच्च स्तरीय जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जल्द ही हाईकोर्ट में मामला दायर करेगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )