बाराबंकी: अवसानेश्वर मंदिर हादसा, बिजली की चपेट में आए श्रद्धालु, 2 की मौत, 35 घायल, मची भगदड़

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर (Avasaneshwar Temple) में दर्शन के लिए जुटी हजारों की भीड़ के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। तड़के लगभग तीन बजे मंदिर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर के मुख्य द्वार पर अचानक एक बिजली का तार गिर गया। करंट की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

बंदर की वजह से टूटा बिजली का तार

जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक बंदर बिजली के तारों पर कूद पड़ा, जिससे तार टूटकर मंदिर के टीन शेड और लोहे की पाइपों पर गिर गया। इससे पूरे इलाके में करंट फैल गया और श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद अफरातफरी का माहौल बन गया और भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। कई घायल श्रद्धालु खुद ही किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाने में कामयाब रहे।

Also Read- दिल्ली, यूपी और गुजरात में अल-कायदा का जाल, ऑनलाइन भर्ती का था नेटवर्क, 4 आतंकी गिरफ्तार

प्रशासन ने शुरू किया राहत-बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया और घायलों को तुरंत पास के त्रिवेदीगंज और हैदरगढ़ स्थित सीएचसी में भेजा गया। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के समय मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की योजना थी, जिसे प्रशासन ने तत्क्षण रद्द कर दिया।

मृतकों की पहचान, प्रशासन की जांच शुरू

हादसे में जान गंवाने वाले एक श्रद्धालु की पहचान प्रशांत पुत्र राम गोपाल निवासी मुबारकपुर, थाना लोनीकटरा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रशासन ने बिजली विभाग से जवाब-तलब किया है कि आखिर खुले तार मंदिर परिसर में क्यों थे और सुरक्षा के इंतजाम इतने लचर क्यों रहे।

Also Read – यूपी के धार्मिक मार्गों का होगा ऐतिहासिक कायाकल्प, शासन ने 76.84 करोड़ का बजट किया पास

सीएम ने जताया दुख, घायलों के इलाज के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने तथा घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.