Home Politics अश्लील वीडियो मामला: बाराबंकी से BJP सांसद उपेंद्र रावत ने लौटाया टिकट,...

अश्लील वीडियो मामला: बाराबंकी से BJP सांसद उपेंद्र रावत ने लौटाया टिकट, कहा- जब तक क्लीन चिट नहीं मिल जाती, नहीं लड़ूंगा चुनाव

BJP MP Upendra Singh Rawat

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जनपद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत (BJP MP Upendra Singh Rawat) ने लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने यह फैसला एक कथित आपत्तिनजक वीडियो वायरल होने के बाद लिया है। भाजपा ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताते हुए बाराबंकी से टिकट दिया था, लेकिन उपेंद्र सिंह रावत ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें क्लीनचिट नहीं मिल जाती, वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।

डीपफेक एआई तकनीक से जनरेटेड है वीडियो: सांसद

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। शिकायत में वायरल वीडियो को फेक और एडिटेड बताया गया है। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है। वहीं, नगर कोतवाली इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने बताया कि सांसद के निजी सचिव की शिकायत पर धारा 419, 501 आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वीडियो हटवाए जा रहा है। जांच की जा रही है।

Also Read: BJP List: भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, 195 को मिला टिकट, वाराणसी से चुनावी मैदान में PM मोदी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपेंद्र सिंह रावत ने लिखा कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो डीपफेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है। मैंने इसकी एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके संदर्भ में मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।

Also Read: 69 हजार शिक्षक भर्ती: ओम प्रकाश राजभर बोले- सपा की टोपी लगाए बैठे हैं, नारा लगा रहे अखिलेश यादव जिंदाबाद, लात खाने लायक है सब

वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। जल्द ही एक इस मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तो सोचने की बात है कि जैसे ही मुझे लोकसभा का टिकट मिला, उसके बाद ही कुछ वीडियो वायरल कर दिए गए। इससे स्पष्ट है यह राजनीतिक साजिश है। यह मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास है, लेकिन हम विरोधियों की इस चाल को सफल नहीं होने देंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange