उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जनपद में कुर्सी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी विवाहिता को अकेली देख पिकअप से आए 2 युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस दौरान विवाहिता का देवर मौके पर आ गया। उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव की कोशिश करने पर आरोपियों ने साथियों को बुलाकर देवर-भारी को पीट दिया। पीड़िता बड्डूपुर थाना क्षेत्र की पंचायत की प्रधान भी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को वह अपने देवर के साथ दवाई लेने लखनऊ गई थीं। शाम के वक्त दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में उमरा इंडस्ट्रियल एरिया के पास उनका देवर शौच के लिए चला गया। वह अकेली बाइक के पास खड़ी थीं।
इसी दौरान वहां एक पिकअप आकर रुकी। इसमें ग्राम अमरसंडा निवासी फरहान और सद्दाम बैठे थे। उन दोनों ने उनके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। उन्होने जब इसका विरोध किया तो दोनों अभद्रता करने लगी, तभी उनका देवर वहां आ गया। उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दोनों युवकों ने मिलकर देवर की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर उन्हें भी मारा पीटा।
पीड़ित महिला प्रधान ने बताया कि आरोपियों ने फोन करके अपने 2 अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद चारों ने मिलकर उन्हें और उनके देवर को पीटा। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों व 2 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )