बाराबंकी: रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी पर FIR दर्ज, बिना मान्यता के चलाया जा रहा था LLB कोर्स , BCI रेगुलेशंस पर उठे सवाल

बाराबंकी (Barabanki) स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (Ram Swaroop Memorial University)
का एलएलबी कोर्स (LLB Course) विवाद अब कानूनी दायरों में पहुंच गया है। बुधवार देर रात नगर कोतवाली में विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के अपर सचिव दिनेश कुमार की शिकायत पर की गई।

भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा

एफआईआर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत दर्ज की गई है। आरोप है कि विश्वविद्यालय ने नियमों का पालन किए बिना छात्रों का पंजीकरण और दाखिला किया। इस मुद्दे को लेकर छात्र संगठनों और ABVP कार्यकर्ताओं (ABVP Workers) ने कई दिनों से विरोध जारी रखा था।

Also Read- ABVP के समर्थन में सपा छात्र सभा, बाराबंकी लाठीचार्ज मामले के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस के साथ भी झड़प

विरोध और लाठीचार्ज से बिगड़ा माहौल

सोमवार को विवाद तब और बढ़ गया जब छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट पर तालाबंदी कर दी। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्र और कार्यकर्ता घायल हो गए। मामला तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की।

मान्यता मिली, फिर भी कार्रवाई जारी

बुधवार को घटनाक्रम ने नया मोड़ लिया। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने यूनिवर्सिटी के एलएलबी कोर्स को मान्यता दे दी। हालांकि, इसके साथ ही विश्वविद्यालय के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई। अब स्थिति यह है कि संस्थान कानूनी जांच का सामना करेगा, लेकिन साथ ही विधिवत तरीके से एलएलबी पाठ्यक्रम भी चला सकेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)