बाराबंकी: गणतंत्र दिवस पर मदरसे में तिरंगे की जगह फहराया इस्लामिक झंडा, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

पूरे देश में जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक मदरसे (Madrasa) पर इस्लामिक झंडा (Islamic Flag) फहरा दिया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह झंडा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जनपद में सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरा जमीन हुसैनाबाद गांव में स्थित अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन मदरसे पर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे की जगह इस्लामिक झंडा फहराया गया। यही नहीं, झंडा फहराने के बाद बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गईं।

Also Read: गाजियाबाद: हिंदू किशोरी को अगवा करने वाला सलमान गिरफ्तार, निकाह की कर रहा था तैयारी, लव जिहाद गैंग से जुड़े होने की आशंका

इसकी सूचना पर आनन-फानन में सुबेहा के इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, कुछ देर में तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी, हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना और एलआईयू की टीम भी पहुंची। इसके बाद इस्लामिक झंडे को नीचे उतरवाया।

बताया जा रहा है कि आसिफ नाम के शख्स ने इस्लामिक झंडा फहराया था। वहीं, मदरसे के मौलवी का कहना है कि उनके धर्म में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता। सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना ने बताया कि इस्लामिक झंडा फहराने की जानकारी मिली है। लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: लखनऊ: मोहम्मद शहनवाज ने किशोरी को बनाया बंधक, धर्मांतरण से इंकार पर जलाकर मारने की कोशिश, बेल्ट और तारों से पीटा

वहीं, ग्राम प्रधान जमीन हुसैनाबाद प्रतिनिधि सोनू सिंह ने बताया कि हमारी ग्राम सभा में केवल एक मदरसा रजिस्टर हैं जो कि सतबरपुर में हैं। रामपुर गांव में संचालित मदरसा फर्जी है। भूमि पर कब्जा करने के लिए एक मदरसा एक कोठरी में एक समुदाय के लोग संचालित किए हुए है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )