पूरे देश में जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक मदरसे (Madrasa) पर इस्लामिक झंडा (Islamic Flag) फहरा दिया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह झंडा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जनपद में सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरा जमीन हुसैनाबाद गांव में स्थित अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन मदरसे पर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे की जगह इस्लामिक झंडा फहराया गया। यही नहीं, झंडा फहराने के बाद बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गईं।
इसकी सूचना पर आनन-फानन में सुबेहा के इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, कुछ देर में तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी, हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना और एलआईयू की टीम भी पहुंची। इसके बाद इस्लामिक झंडे को नीचे उतरवाया।
बाराबंकी : #मदरसे में फहराया गया #इस्लामिक_झंडा,गणतंत्र दिवस के अवसर पर नहीं फहराया गया #तिरंगा,सुबेहा थाना क्षेत्र जमीन हुसेनाबाद के रामपुर अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन का मामला।
मा @CMOfficeUP श्री @myogiadityanath जी क्या मदरसे पर @UPGovt का शासनादेश नही लागू होता है ? pic.twitter.com/eUboI3Bxer— Advocate Ambuj Srivastava VHS (@AmbujShrivast16) January 26, 2023
बताया जा रहा है कि आसिफ नाम के शख्स ने इस्लामिक झंडा फहराया था। वहीं, मदरसे के मौलवी का कहना है कि उनके धर्म में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता। सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना ने बताया कि इस्लामिक झंडा फहराने की जानकारी मिली है। लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ग्राम प्रधान जमीन हुसैनाबाद प्रतिनिधि सोनू सिंह ने बताया कि हमारी ग्राम सभा में केवल एक मदरसा रजिस्टर हैं जो कि सतबरपुर में हैं। रामपुर गांव में संचालित मदरसा फर्जी है। भूमि पर कब्जा करने के लिए एक मदरसा एक कोठरी में एक समुदाय के लोग संचालित किए हुए है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )