उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शराब कांड का मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. रामनगर के भुंड के अमराई कुंड के पास एक मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली भी मारी और उसे घायल अवस्था में पुलिस ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. बाराबंकी शराब कांड में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी और 38 लोग अब भी बीमार हैं. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव और उसके आसपास के मजरों के कई लोगों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात शराब पी थी, उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई.
उन्होंने बताया कि उनमें से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं. किंग जार्ज मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर के प्रभारी डा संदीप तिवारी ने मंगलवार शाम को बताया कि ट्रामा सेंटर में बाराबंकी से आये शराब पीने से बीमार दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. ट्रामा सेंटर में अब शराब पीने से बीमार 33 लोग भर्ती हैं जिसमें से दो की हालत गंभीर है. इस तरह अभी तक शराब से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है.
जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा की है. मामले में प्रथमदृष्टया स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की लापरवाही सामने आई है. प्रशासन ने जिला आबकारी अधिकारी एसएन दुबे, आबकारी निरीक्षक रामतीर्थ मौर्य, सीओ रामनगर पवन गौतम और इंस्पेक्टर रामनगर राजेश कुमार सिंह सहित 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
सीएम योगी ने आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो 48 घंटे में जांच रिपोर्ट शासन को देगी. समिति में आबकारी आयुक्त के अलावा अयोध्या मंडल के कमिश्नर और आईजी अयोध्या को रखा गया है. समिति पता लगाएगी कि जहरीली शराब की आपूर्ति का स्रोत क्या है? और इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं? समिति के सदस्यों ने मंगलवार दोपहर से ही जांच शुरू कर दी.
Also Read: गोण्डा: बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखने पर मुस्लिम परिवार को मिली धमकी, अब मो. अल्ताफ आलम होगा नाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )