बाराबंकी: सरकारी जमीन पर बनी अवैध मस्जिद ढहाने पर अशरफ अली ने SDM को धमकाया, बोला- भुगतना पड़ेगा इसका अंजाम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जनपद के दरियाबाद में 100 साल पुरानी मस्जिद को ढहाए जाने को लेकर एसडीएम दिव्यांशु पटेल को धमकी देने के आरोपी अशरफ अली (Ashraf ALi) को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने मस्जिद को ढहाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए एसडीएम पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया और उन्हें इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।


दरअसल, बीते 17 मई को एसडीएम के निर्देश पर अवैध निर्माण को ढहा दिया गया था। अफसरों के मुताबिक, बाराबंकी के राम सनेही घाट क्षेत्र में तहसील परिसर के अंदर स्थित एक अवैध आवासीय ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया है। खास बात ये है कि मुस्लिम समुदाय इसे मस्जिद बताकर विरोध जता रहा है।


Also Read: बाराबंकी: सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से बनी मस्जिद ढहाई गई, विवादित स्थल की फोटो-वीडियो बना रहे IUML अध्यक्ष मतीन खान समेत 5 गिरफ्तार


(एसडीएम) कोर्ट राम सनेही घाट के मुताबिक, वहां रहने वाले लोगों को अपने दावे को साबित करने के लिए दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नोटिस के बाद भाग गए। अफसरों के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 2 अप्रैल को इस संबंध में दायर एक याचिका का निपटारा किया था, जिससे यह साबित हुआ था कि वहां पर अवैध निर्माण ही था।


Also Read: जहीन की 4 नाबालिग बेटियां प्रधानाचार्य व अन्य पदों पर नियुक्त, तीसरे दर्जे से पास भी बहाल, आजमगढ़ के मदरसों में फर्जी नियुक्तियों के मामले में बड़ा खुलासा


अफसरों ने बताया कि राम सनेही घाट के एसडीएम की कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था, इस मामले में 17 मई, 2021 को एसडीएम के आदेशों का पालन किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल ने भी निर्माण को अवैध करार दिया था और अदालत के आदेश पर इमारत को ढहा दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )