नाबालिग बच्चियों के लिए फरिश्ता बनी बाराबंकी पुलिस, पूरा जिला कर रहा तारीफ

कहते हैं अगर पुलिस अपने पर आ जाये तो अच्छे-अच्छों को पानी पिला देती हैं. फिर चाहें अपराधी पाताल में ही क्यों न छुपा हो, पुलिस उसे खींच के बाहर निकाल लाती हैं. क्योंकि, यूपी पुलिस अब काफी हाईटेक हो चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से आया है. जहां दरिंदो ने नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर लिया था. बताया जा रहा है कि इन बच्चियों के अपहरण के बाद इन्हे देह व्यापार में धकेलने की पूरी तैयारी भी थी. लेकिन, बाराबंकी जिले की पुलिस को जब इस बात की खबर हुई तो 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने उन बच्चियों को अपराधियों से छुड़ाकर उनके परिजनों को सही सलामत सौंप दिया.


Also Read: दूसरे जिलों में भेजे गए पुलिसकर्मियों पर गहराया सुरक्षा व्यवस्था का संकट


यहां पढ़े पूरा मामला

बाराबंकी जिले में दरिंदों ने 5 मासूम नाबालिग बच्चियों का गैरकानूनी तरीके से अपहरण कर लिया. पुलिस को जब इस बात को खबर लगी तो नए कप्तान और थाना मसौली की पुलिस टीम कमर कस कर मैदान आ गयी और मात्र 12 घंटे के अंदर उन मासूम बच्चियों को उन अपराधियों के चंगुल से छुड़ा कर उनके परिवार वालों को सौंप दिया. इस घटना के बाद बच्चियों के परिजनों के चेहरे में जो खुशी थी और पुलिस के प्रति जो सम्मान था वो देखते ही बन रहा था. इस घटना के बाद पुलिस टीम की तारीफ चारो तरफ हो रही हैं. इन सफलता के लिए पूरी पुलिस टीम बधाई की पात्र है. अपनी रणनीति और कार्यकुशलता से उन 5 मासूमों की जिंदगी जो अंधकार की ओर जा रही थी, उसे पुलिस ने समय रहते बचा लिया.


Also Read: ब्रेकर ने तोड़ना चाहा 7 जनम का रिश्ता, महिला के लिए यूपी 100 बनी फरिश्ता


इस घटना के बाद एक बात सामने आती है कि अगर आम जनता सही समय पर पुलिस को घटना की सूचना दे और सहयोग करे तो यकीन मानिए पुलिस आपके लिए किसी मसीहा से कम साबित नहीं होगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )