बाराबंकी (Barabanki) के रामनगर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) ने राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ियों का खुलासा हुआ, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
उपकरणों की गिनती में फर्जीवाड़ा उजागर
मौके पर ही मंत्री ने छात्रों से संवाद कर पंखों, स्विचों और अन्य विद्युत उपकरणों की वास्तविक संख्या की पुष्टि कराई। पूछताछ में कई खामियां उजागर हुईं, जो यह साबित करती हैं कि कागजों में दिखाए गए कार्यों की सच्चाई कुछ और ही है।
समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक निलंबित
मंत्री को छात्रावास में किए गए कार्यों के बिल-वाउचरों में भारी अनियमितता और निर्माण कार्यों की अधूरी स्थिति देखने को मिली। लगभग 5 लाख रुपये की लागत से किए गए कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता का अभाव साफ नजर आया। इस दौरान बाराबंकी समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।