यूपी के बाराबंकी जिले में एसपी अनुराज वत्स की समझदारी से एक बड़ा बवाल होते होते बच गया। दरअसल, जिले में ताजिया दफन करने से पहले कर्बला के अंदर जाने को लेकर पुलिस और पयागों के बीच हल्की नोकझोंक हो गई। हालांकि इस दौरान ये गनीमत रही कि पुलिस के आला अधिकारियों ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही उस पर काबू पा लिया और मौके पर सभी को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। इस मामले में जिले के एसपी ने काफी समझदारी दिखाई थी।
एसपी के निर्देश पर तत्काल किया संज्ञान
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के सराय राज घाट का है, मुहर्रम के जुलूस और ताजिया दफन करने को लेकर यह इलाका पहले से ही संवेदनशील माना गया था। यहां किसी भी बवाल की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यहीं पर आज ताजिया दफन करने से पहले कर्बला के अंदर जाने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच अचानक गरमागरमी हो गई।
ताजिया लेकर कर्बला पहुंचे पयाग किसी बात पर अचानक उलझ गए और मौके पर स्थिति बिगड़ने लगी। इसके बाद बाराबंकी पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस पूरे मामले में एसपी ने तत्काल संज्ञान लिया, और हालत पर काबू पा लिया।
एक तजियादार अरेस्ट
हालत काबू करने के बाद सीओ जेएन अस्थाना और एसडीएम ने तजियादारों से शांति बनाए रखने की अपील की है और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत भी कराया। पुलिस ने मामले को लेकर अराजकता फैला रहे एक तजियादार को मौके से गिरफ्तार किया है।
Also read : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था गाड़ी पर लगा विधायक का स्टीकर, ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी का बड़ा खुलासा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )