उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले के हैदरगढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक दिनेश रावत (BJP MLA Dinesh Rawat) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि जिन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया, वो हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए ना आएं। इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने बीजेपी के स्लोगन ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ पर तंज कसना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, सोईया गांव निवासी बीजेपी कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव के आवास पर शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस होली मिलन समारोह में नवनिर्वाचित विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
'जिन्होंने BJP को वोट नहीं दिया, वो हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए ना आएं'
उत्तरप्रदेश के हैदरगढ़ से BJP विधायक दिनेश रावत pic.twitter.com/Rv05FatuMh
— News24 (@news24tvchannel) March 21, 2022
इस दौरान समारोह में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारी मतों से विजयी बनाने पर अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही विधायक दिनेश रावत ने यह भी कहा कि जिन्होंने हमारा समर्थन किया है उनका स्वागत है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया कृपा करके वह हमारे पास किसी काम के लिए ना आए। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को वोट देने के बाद ही हमारे पास आए। तब उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )