बरेली: ट्रेनिंग शुरू होने से पहले ही 60 युवाओं ने छोड़ी पुलिस की नौकरी, नहीं पहुंचे पुलिस लाइन

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में पुलिस की ट्रेनिंग शुरू होने से पहले ही 60 युवाओं ने नौकरी (Police Job) छोड़ दी। परीक्षा में सफल होने के बावजूद 44 पुरुष और 16 महिला प्रशिक्षु जेटीसी ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन नहीं पहुंचे हैं। साल 2018 में शुरू हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया अभी 2 माह पहले ही डॉक्यूमेंट टेस्ट के बाद पूरी हुई है।


इसमें सफल होने वाले 500 प्रशिक्षुओं की 31 मई से बरेली पुलिस में जीटीसी (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) शुरू हुआ है, लेकिन 4 दिन बीतने के बावजूद 350 पुरुष प्रशिक्षुओं में 44 और 150 महिलाओं में 16 अब तक ज्वाइन करने नहीं पहुंचे हैं। इसकी वजह से पुलिस लाइन से इन सभी प्रशिक्षुओं के घर भेजकर ज्वाइन करने के लिए कहा जा रहा है।


Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा


हालांकि, आरआई हरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि इससे पिछले बैच में 200 रिक्रूट्स को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था तो उनमें भी 31 गैरहाजिर रहे थे। इसके बाद भी इनमें से दो प्रशिक्षु दूसरे विभाग में चयन होने के बाद त्यागपत्र देकर चले गए थे।


Also Read: बिजनौर: खुद थे बगैर मास्क और लोगों के काट रहे थे चालान, SP ने दारोगा को किया लाइन हाजिर


आरआई हरेंद्र पाल सिंह बताते हैं कि यह भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2018 से प्रारंभ होकर अब पूरी हो चुकी है। इस बीच पुलिस की परीक्षा देने वाले युवाओं ने अन्य विभागों की परीक्षाएं भी दी होंगी। संभव है कि इनका चयन किसी दूसरे विभाग में हो गया हो, जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस के बजाय कोई अन्य नौकरी ज्वाइन कर ली हो।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )