बरेली: नाम बदलकर अकलीम कुरैशी ने छात्रा से की दोस्ती, बनाया अश्लील वीडियो और कर लिया किडनैप, अब पूरे परिवार को जिंदा जलाने की दे रहा धमकी

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में खुद को विशाल बताकर दूसरे संप्रदाय की युवती का अपहरण करने वाले आरोपी अकलीम कुरैशी (Akleem Qureshi) की गुंडई बढ़ती ही जा रही है। करीबियों के जरिए अब उसने युवती के परिजनों को जिंदा जलाने का मैसेज भेजा है। आरोपी ने यहां तक धमकी दी है कि युवती व परिजन उसका पीछा करना छोड़ दें, ज्यादा मुस्तैदी दिखाई तो कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा। आरोपी की धमकी से घबराकर युवती के परिजन बुधवार को एसएसपी के पास पहुंचे। एसएसपी ने आरोपियों को जल्द पकड़कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


जानकारी के अनुसार, शाही कस्बे की रहने वाले बीए सेकेंड ईयर की छात्रा को अकलीम कुरैशी ने अपना नाम विशाल बताकर परिचय बढ़ाया था। इसके बाद वह छात्रा को अक्सर रास्ते में रोकता था। यही नहीं, आरोपी छेड़छाड़ कर छात्रा के अश्लील वीडियो भी बनाए। इसके बाद से ही वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। छात्रा आरोपी की इन हरकतों के बाद भी नहीं डरी तो अकलीम ने उसके अपहरण की साजिश रची।


Also Read: धर्मांतरण केस: मौलाना उमर गौतम की B-Team का बड़ा प्लानर निकला डॉ. फराज शाह, महाराष्ट्र में 1000 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कही बात


बीती 3 अगस्त को छात्रा जब सामान लेने परचून की दुकान के लिए निकली तभी अकलीम कुरैशी ने उसका अपहरण कर लिया। इस बीच आरोपी अकलीम ने छात्रा के अपहरण की कहानी को झूठा साबित करने के लिए उसने पांच अगस्त को सीबीगंज पोस्ट आफिस से छात्रा के नाम से शाही थाने को एक पत्र पोस्ट किया। शनिवार को वह पत्र थाने पहुंचा।


छात्रा के नाम से भेजे पत्र में लिखा गया कि उसने मर्जी से धर्मांतरण कर एक धर्मस्थल पर निकाह कर लिया है। धर्मस्थल से जानकारी की गई तो ऐसे नाम से निकाह की बात से इन्कार हुआ। पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन भी सीबीगंज पोस्ट आफिस मिली। इसके बाद से आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। मामले में सभासद खलीबुल हसन खां पर मदद का आरोप है। दोनों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज है। आरोपितों के चार करीबियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।


Also Read: फर्रुखाबाद: जाहिद ने रवि बनकर हिंदू युवती को फंसाया, दरगाह में धर्मांतरण कराकर निकाह, फिर शोषण, अब सड़क पर दर-दर भटकने को मजबूर पीड़िता


आरोपी अकलीम व सभासद खलीबुल हसन खान 5 अगस्त के बाद से मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पांच अगस्त को आखिरी लोकेशन सीबीगंज पोस्ट ऑफिस मिलने के बाद से आरोपियों की कोई अता-पता नहीं लगा है। दोनों के नंबर लगातार बंद जा रहे हैं। आरोपितों की पहुंच के लिए सर्विलांस टीम भी जुटी हुई है। शाही थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि थाना पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है। आरोपित को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )