उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में उत्पीड़न से तंग आकर सुभाषनगर के युवक द्वारा सुसाइड करने के मामले में शुक्रवार को एक सिपाही (Contable) समेत तीन के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मृतक के भाई अमित सक्सेना की तहरीर पर मढ़ीनात चौकी के सिपाही राजकुमार उर्फ राजू, सनी श्रीवास्तव और अवधेश के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी सिपाही को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर भी कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सुभाषनगर पुलिस को सौंपी गई है।
सिपाही ने पीड़ित से मांगे थे 50 हजार रुपए
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाषनगर के मढ़ीनाथ स्थित गणेश नगर कॉलोनी के निवासी सुमित सक्सेना उर्फ भोलू ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई अमित सक्सेना ने भाई की मौत पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि गुरुवार की दोपहर सुमित का कॉलोनी के ही सन्नी और अवधेश से झगड़ा हुआ था। आरोपितों ने सुमित को बुरी तरह पीटा था, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें भी आईं थी।
Also Read: UP: 3 जोन के ADG समेत 8 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, लखनऊ के नए एडीजी बने बृजभूषण
ऐसे में जब सुमित शिकायत करने चौकी पहुंचा तो वहां सन्नी और अवधेश पहले से ही मौजूद थे। सुमित ने सिपाही राजकुमार उर्फ राजू को पूरी घटना बताई तो उसे ही धमकाया गया। मृतक के भाई अमित ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने उनके भाई से 50 हजार रुपए मांगे और नहीं देने पर फंसाने की धमकी दी। इसी के बाद तंग आकर सुमित ने सुसाइड कर लिया।
इस मामले में सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक सुमित के खिलाफ पहले से करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित सन्नी की बहन ने पहले उसके खिलाफ चौकी में तहरीर दी थी। उधर, शुक्रवार को मामले में आरोपित पक्ष के लोगों ने एसएसपी से मुलाकात की। आरोपित सन्नी व अवधेश की बहन परिजनों संग एसएसपी के सामने पेश हुए और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )