‘हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं, बल्कि गोलियां निकलेंगी’…बयान देने वाले बरेली से सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले की भोजीपुरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम (SP MLA Shahjil Islam) के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यही नहीं, पुलिस ने जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी की तहरीर पर इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मामले में इंटेलीजेंस भी अपनी रिपोर्ट शासन को भेज रहा है।

सूत्रों ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की तहरीर पर बारादारी पुलिस ने सपा विधायक शहजिल इस्लाम व सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दरअसल, सपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान विधायक शहजिल इस्लाम ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सपा विधायक ने कहा कि अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा बल्कि गोलियां निकलेंगी।

Also Read: ‘अल्लाह-हू-अकबर’ नारे लगाकर गोरखनाथ मंदिर पर हमला, सुरक्षाकर्मियों को धारदार हथियार से काटा, 2 सिपाही घायल, IIT मुंबई से पढ़ा है हमलावर अहमद मुर्तजा

सपा विधायक ने कहा था कि पहले हमारे कम विधायक थे तो सदन में योगी जी ने बहुत भला बुरा कहा। बस मुंह से गाली नहीं दी बाकि सारे क्रिया कर्म कर दिए। लेकिन अब हम लोगों की अच्छी संख्या है। विपक्ष के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं तो आज अगर मुख्यमंत्री होने के नाते नेता सदर होने के नाते योगी अगर अपशब्द कहने का काम करेंगे तो हम लोग भी चुफ बैठने वाले नहीं हैं।

विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि योगी अगर बोलेंगे तो हम लोग भी हाथों-हाथ जवाब देने का काम करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि हम समाजवादी लोग सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और सदन के अंदर भी सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )