उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां के फरीदपुर में कोचिंग संचालक औरंगजेब (Coaching operator Aurangzeb) उर्फ अज़हर ने कोचिंग में ही पढ़ने वाली लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगा और बलात्कार करने की कोशिश की। इस दौरान लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। इस बाद घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर ही आरोपी टीचर असद औरंगजेब की जमकर धुनाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की फरीदपुर कस्बे की निवासी है और 12वीं क्लास में पढ़ती है। वो कानूगोयन के ऊंचा मोहल्ले के रहने वाले औरंगजेब उर्फ अज़हर के पास कोचिंग पढ़ने जाती थी। रोजाना की तरह ही बीती बुधवार (9 मार्च, 2022) भी वह पढ़ने के लिए गई थी। कोचिंग खत्म होने के बाद औरंगजेब ने फिजिक्स के कुछ जरूरी सवालों के बहाने उसे रोक लिया।
बरेली में कोचिंग संचालक औरंगजेब उर्फ अज़हर की जूता-चप्पलों से पिटाई. शिक्षक पर 12 की छात्रा से गंदी हरकत का आरोप, आरोपी को पीटने हुए थाने ले गए आक्रोशित परिजन. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल. फरीदपुर इलाके की घटना. @bareillypolice pic.twitter.com/tL5fe8bKBr
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) March 14, 2022
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि जब सभी लोग चले गए तो आरोपी ने कोचिंग का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और कमरे की लाइट भी बंद कर दी। इसके बाद औरंगजेब ने उसे दबोच लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालांकि, इस दौरान कमरे का ही दूसरा दरवाजा खुला था। पीड़िता ने खुद को आरोपी के चंगुल से किसी तरह छुड़ाया और उसी दरवाजे से भाग निकली।
पीड़िता ने घर पहुंचकर पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजन कोचिंग पहुंचे और उसे सरेराह पीटना शुरू कर दिया। परिजन आरोपी को चप्पलों से पीटते हुए थाने लेकर जाने लगे। यही नहीं, थाने के भीतर भी उसकी चप्पलों से पिटाई की गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी लव जिहाद की घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )