उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में एक दलित युवती (Dalit Girl) को मुस्लिम युवती शिफत अंसारी (Shifat Ansari) से दोस्ती भारी पड़ गई। पहले तो शिफत अंसारी उसे एक होटल ले गई, जहां पहले से ही उसके 2 मुस्लिम साथी मौजूद थे। इन तीनों ने मिलकर दलित युवती को जबरन गोमांस (Beef) खिलाया और फिर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया। इस दौरान शिफत अंसारी ने गैंगरेप का वीडियो भी बना लिया और फिर तीनों दलित युवती को ब्लैकमेल करने लगे।
5 लाख नहीं मिलने पर मंगेतर को भेजा वीडियो
अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर तीनों पीड़िता से पांच लाख रुपए मांगने लगे। जब दलित युवती इतने पैसों का इंतजाम नहीं कर सकी तो वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवती शिफत अंसारी और उसके 2 साथियों शोएब और नदीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों को हिरासत में ले लिया है।
पीड़ित युवती ने बताया कि दोस्ती की वजह से हुसैनबाग निवासी शिफत अंसारी को 30 हजार रुपए उधार दिए थे। तय समय बीतने पर 1 सितंबर को उधारी वापस मांगने पर शिफत ने उसे 2 सितंबर को डीडीपुरम स्थित टपरी कैफे पर बुलाया। शाम 6 बजे वहां पहुंचने पर शिफत के साथ शोएब और नदीम भी बैठे थे।
नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर खिलाया गोमांस
बातचीत के दौरान शिफत ने कहा कि सेटेलाइट चौराहा के पास रजानी होटल में कुछ काम है, वहीं रुपये मिलेंगे। उसके कहने पर दलित युवती 2 घंटे बाद होटल के रिसेप्शन पर पहुंची तो कर्मचारी ने कहा कि शिफत कमरे में इंतजार कर रही है। दलित युवती का आरोप है कि कमरे में पहुंचते ही उसके साथ बैठे शोएब और नदीम ने दबाव बनाकर मिलावटी कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद उसे बेहोशी छाने लगी।
इसके बाद आरोपितों ने गोमांस का कबाब भी खिला दिया था। वहीं, कुछ देर बाद दलित युवती बेसुध हो गई, जिसके बाद दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। होश आने पर तीनों आरोपितों ने कहा कि वीडियो बना ली है। अगर किसी से कहा तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। बेइज्जती की डर से दलित युवती ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी।
मुस्लिम लड़कों से संबंध बनाने का दबाव
वहीं, अगले दिन आरोपी उससे 5 लाख रुपए मांगने लगे। जब रुपए का इंतजाम नहीं हो सका तो 4 सितंबर को आरोपियों ने अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया। अब तीनों आरोपी कुछ अन्य मुस्लिम लड़कों से संबंध बनाने का दलित युवती पर दबाव बना रहे हैं।
इस मामले में सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों से पूछताछ हो रही है। आरोपितों के खिलाफ गैंगरेप, एससी-एसटी एक्ट, धमकी, रंगदारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जगतपुर निवासी शोएब बीफार्मा कर रहा है़, जबकि नदीम उर्फ विक्की हेयर ड्रेसर है। वीडियो वायरल करने के बाद दोनों आरोपित कश्मीर भागने की फिराक में थे, वहां नदीम की दुकान है। दोनों की इंटर पास शिफत अंसारी से दोस्ती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )