उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में तैनात सिपाही (Constable Salim Malik) द्वारा वीडियो कॉल पर एक युवती से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। यही नहीं, सिपाही लगातार युवती पर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था। वहीं, जब युवती ने इंकार कर दिया तो सिपाही उसे धमकियां देने लगा। इतना ही नहीं, सिपाही ने युवती को धार्मिक तरह से अपशब्द भी कहे।
एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आईजी बरेली जोन डॉ राकेश कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की गई। मामले की जांच में सिपाही पर लगे आरोप सही पाए गए, जिसके बाद सिपाही सलीम मलिक को सस्पेंड कर दिया गया है।
सिपाही ने वीडियो कॉल पर की अश्लीलता
मिली जानकारी के अनुसार, बरेली के मीरगंज थाने पर तैनात सिपाही सलीम मलिक क्षेत्र की एक 23 साल की युवती से मोबाइल पर बात करता था। सिपाही युवती पर दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। इस पर पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन सिपाही सलीम मलिक धमकी देने लगा। सिपाही ने कई बार युवती के व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल की। जिसमें युवती के साथ अश्लील तरह से बात की। वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान सिपाही युवती का वीडियो भी बनाता था।
युवती को बदनाम करने की दे रहा था धमकी
इतना ही नहीं, सिपाही ने युवती को कॉल कर धमकाते हुए कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो अंजाम ठीक नहीं होगा। तुम बदनाम हो जाओगी और तुम्हारे परिवार को जेल भी जाना पड़ सकता है। पीड़िता लगातार सिपाही की धमकी और वीडियो कॉल से परेशान हो गई। मामले में एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने सिपाही सलीम मलिक को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले एसएसपी ने सिपाही कड़ी फटकार भी लगाई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )