बरेली: PRV पर तैनात सिपाही ने फोन पर बात करने के दौरान खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद (Bareilly) के भोजीपुरा में पीआरवी पर तैनात 25 वर्षीय सिपाही शुभम भारद्वाज (Constable Shubham Bhardwaj) ने रविवार की शाम मोबाइल पर किसी से बात के दौरान हुई तकरार के बाद सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में पीआरवी पर तैनात साथी होमगार्ड ने उसे मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा में भर्ती कराया, जहां सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस घटना की सूचना पर डीआईजी/ एसएसपी बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया भी मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही शुभम भारद्वाज करीब 45 दिनों से 0224 डायल 112 गाड़ी पर तैनात था। रविवार को वह धौंराटांडा कस्बा स्थित एक पेट्रोल पम्प पर गाड़ी लेकर खड़े था।

Also Read: बिजनौर के SP दिनेश सिंह की अचानक बिगड़ी तबियत, देर रात मेरठ से नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर

करीब पौने छह बजे साथी होमगार्ड नवल किशोर पानी पीने के लिए पेट्रोल पम्प पर गया था। शुभम किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। होमगार्ड नवल किशोर के मुताबिक मोबाइल पर तकरार हो रही थी। इसी बीच सिपाही शुभम ने सर्विस पिस्टल से गाड़ी के अंदर ही सिर मे गोली मार ली।

गोली की आवाज पर होमगार्ड नवल गाड़ी की तरफ भागा सिपाही खून से लथपथ सीट पर पड़ा था। होमगार्ड ने लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई भी मदद को नहीं आया।अकेले ही गाड़ी को तेजी से चलाकर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

Also Read: UP: योगी सरकार ने 37 अपर पुलिस अधीक्षकों का किया तबादला, लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया बनाए गए नोएडा के ACP

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। उधर सूचना मिलते ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल एसपी क्राइम, सहित तमाम अधिकारी मेडिकल कॉलेज आ पहुंचे। घायल सिपाही मेरठ के थाना मवाना के गांव मटोरा का रहने वाला है। अभी शादी भी नहीं हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )