बरेली: फरहाना ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, पल्ल्वी बन प्रेमी संग रचाई शादी, बोली- अब नहीं तीन तलाक और हलाला का डर

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के शाही क्षेत्र निवासी धर्मवीर के प्यार के लिए रामपुर की फरहाना ने हिंदू धर्म अपना लिया है। दोनों का करीब पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और मंगलवार को दोनों के प्यार को नया मुकाम मिल गया। दोनों ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में मंगलवार को सात फेरे लिए। इसी के साथ फरहाना अब पल्लवी बन गईं।

अपनी मर्जी से किया धर्म परिवर्तन

रामपुर के मिलक थाने के गांव करपिया की रहने वाली फरहाना उर्फ पल्लवी ने बताया कि वह परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहकर काम करती थीं। वहीं, बरेली के शाही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर कुल्छा निवासी धर्मवीर भी परिवार के साथ रहकर काम करते थे। इसी दौरान उसकी धर्मवीर से मुलाकात हुई।

Also Read: प्रतापगढ़: मुस्लिम युवती सना परवीन ने अपनाया हिंदू धर्म, सरिता बन प्रेमी दिनेश संग रचाई शादी, अब जान के दुश्मन बने परिजन

इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने कुछ समय पहले शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि, अलग धर्म होने की वजह से फरहाना के परिजन राजी नहीं थे।

इस बीच दोनों ने किसी से जानकारी हासिल की और बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और शादी की इच्छा जताई। मंगलवार की रात आचार्य केके शंखधार ने दोनों के प्रमाणपत्रों को देखकर विधि-विधान से इनका शादी करा लिया। केके शंखधार ने विवाह कराने से पहले फरहाना का शुद्धि संस्कार किया। उसका नाम पल्लवी रखा गया।

Also Read: बरेली की मुस्लिम शिक्षिका नेहा असमत ने अपनाया हिंदू धर्म, बोलीं- जबरन निकाह कराना चाहते थे परिजन, तीन तलाक-हलाला के डर से लिया फैसला

पल्लवी का कहना था हिंदू धर्म में उसकी पहले से आस्था थी। यहां तीन तलाक व हलाला जैसा डर नहीं है बल्कि नारी को शक्ति के रूप में सम्मान दिया जाता है। फरहाना ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है। वह शादी करके खुश है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )