बरेली: फरहत नकवी ने किया ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का समर्थन, कहा- PM मोदी के साथ हैं मुस्लिम महिलाएं

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी (Farhat Naqvi) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर देश की सभी मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री के साथ हैं। हम उनका धन्यवाद देते हैं। इसका विरोध वही लोग करेंगे, जिन्हें अपनी राजनीति चमकानी है।

देश को अपना परिवार मानते हैं पीएम 

फरहत नकवी ने कहा कि जिस तरह पिता परिवार के सभी बच्चों के हक में बराबर के फैसले करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी तरह कर रहे हैं। वह देश को अपना परिवार मानते हैं और सभी के लिए बराबर कानून रहे, इसके लिए काम कर रहे हैं।

Also Read: हिंसा की मार झेल रहे फ्रांस के लिए उठी मांग, यूरोपीय डॉक्टर ने कहा- भारत से CM योगी को भेजा जाए, 24 घंटे में रोक देंगे दंगे

मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि मैंने कई मुस्लिम महिलाओं से बात की तो सभी इसके समर्थन में हैं। वे चाहती हैं कि यह कानून जल्द बने। कहा कि उनका एनजीओ कानून के समर्थन में मुहिम चलाकर लोगों को इस बारे में जागरूक करेगा।

निदा खान ने भी किया है समर्थन

बता दें कि आला हजरत परिवार की बहू रहीं निदा खान ने भी समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं पर हमेशा तीन तलाक की तलवार लटकी रहती है। समान नागरिक संहिता से उनका भविष्य सुरक्षित होगा।

Also Read: यूपी बनेगा इंडिया का सुपर पॉवर, शिक्षा, श्रम और स्किल बनेंगे मजबूत आधार, जानिए क्या है CM य़ोगी का प्लान

निदा खान ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को हमेशा डर सताता रहता है। पहली पत्नी होते हुए भी शौहर दूसरी पत्नी लाकर पहली पत्नी के अधिकार छीन लेता है। पहली पत्नी को घर से निकाल दिया जाता है और उसके बच्चों के सिर से छत छीन ली जाती है। उन्होंने कहा कि देश की सभी मुस्लिम महिलाएं इसके पक्ष में हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )