उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद (Bareilly) में एक विवाहिता को ससुराल में पति और देवर द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पति और देवर ने जहां अपने दोस्तों से दुष्कर्म कराया। वहीं, ससुर ने विवाहित को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। मीरागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित विवाहिता ने अब अपने पति सहित 8 लोगों की एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी के आदेश पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पति ने संग मिलकर किया गैंगरेप
पीड़ित विवाहिता के अनुसार, उसका निकाह 5 मार्च 2023 को भोजीपुरा थाने के एक गांव निवासी शाहरुख के साथ हुआ था। पित नोएडा में किसी कंपनी में काम करता है। वहां उसकी एक गर्लफ्रेंड है, जिसके साथ मिलकर पति उसे मारने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगा।
देवर ने युवक के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि बीते 8 जून को उसका पति शाहरुख अपने दोस्त आरिफ को साथ लेकर घर आया और फिर दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया। यही नहीं, पति के बाद देवर ने भी एक अन्य युवक को साथ लाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
तीन तलाक देकर घर से निकाला
जब विवाहिता ने अपनी सास से इसकी शिकायत की तो उसने मुंह बंद रखने की धमकी दी। वहीं, ससुर ने जलाने के लिए शरीर पर डीजल उड़ेल दिया। इस दौरान वह किसी तरह बच सकी और अपने मायके पहुंची। विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि एक बार पति ने उसके प्राइवेट पार्ट में फुंकनी डाल दी। तीन तलाक देकर धक्के देकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )