उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में फतेहगंज पूर्व के इंस्पेक्टर मनोज कुमार (Inspector Manoj Kumar) ने महिला सिपाही पर फोन कर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर से थानेदारी छीन ली और उन्हें पुलिस लाइंस भेज दिया है। साथ ही इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल ऑडियो में फतेहगंज पूर्वी थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार महिला सिपाही से हालचाल पूछते हैं। वह महिला सिपाही से खान-पान की जानकारी लेते हुए उससे पंसद के बारे में पूछने लगते हैं। इसी बीच वह महिला सिपाही पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दते हैं।
यह ऑडियो वायरल होकर एसएसपी तक पहुंच गया, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच फरीदपुर सीओ गौरव सिंह को सौंप दी। इसके बाद सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार को फतेहगंज पूर्वी थाने से हटाकर पुलिस लाइंस भेजा गया है। सीओ ने बताया कि अभी जांच जारी है, तब तक इंस्पेक्टर पुलिस लाइंस में ही रहेंगे।
वहीं, इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि ऑडियो मेरा नहीं है। इसमे हो रही बातचीत भी स्पष्ट तरीके से सुनाई नहीं दे रही है। मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि मामले में आगे की जांच सीओ डा. दीपशिखा अहिवरन सिंह को सौंप दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )