बरेली में लव जिहाद: वसीम अंसारी ने ब्राह्मण बन लड़की को फंसाया, 5 साल तक शारीरिक शोषण, बनाया Porn वीडियो, पोल खुलने पर घर में घुसकर धमकाया

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि वसीम अंसारी ने खुद को ब्राह्मण बताते हुए उससे मेलजोल बढ़ाया। आरोपी ने अपना नाम रवि शर्मा बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया। पांच साल बाद जब पीड़िता को उसकी असली पहचान का पता चला तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता साल 2017 में वसीम अंसारी के संपर्क में आई। तब पीड़िता की उम्र 16 साल थी। वसीम ने फोन पर लड़की से जान-पहचान बढ़ाई और खुद का नाम रवि अंसारी बताया। धीरे-धीरे लड़की वसीम के जाल में फंसती चली गई। इसके बाद दोनों की मुलाकात होने लगी। बाद में वसीम ने उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया।

Also Read: कानपुर में लव जिहाद: अजीज अहमद ने हिंदू बनकर युवती से की शादी, पोल खुलने पर बनाया इस्लाम कबूलने का दबाव, विरोध पर जमकर पीटा

पीड़िता के अनुसार, मैं ब्राह्मण हूं। जब भी मैं अपने साथ यौन शोषण का विरोध करती थी तो रवि शर्मा बना वसीम अंसारी मुझसे शादी का वादा करता था। इसतरह उसने 5 सालों तक मेरा बलात्कार किया। एक दिन मैंने उसकी फेसबुक प्रोफाइल चेक की तो पता चला कि वो रवि नहीं, बल्कि वसीम अंसारी है और इज्जतनगर बरेली का निवासी है। वह घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है।

पीड़िता ने बतयाा कि मैंने वसीम से उसकी फेसबुक प्रोफाइल के बारे में सवाल किया तो उसने कहा कि माफ करो मैं रवि नहीं, बल्कि वसीम हूं। इसके बाद मैंने उससे रिश्ता खत्म कर दिया और उसे भी खुद से दूर रहने की हिदायत दी। लेकिन इसके बाद भी वसीम नहीं माना और एक दिन शराब पीकर मेरे घर में घुस गया। उसने मुझे गाली देते हुए मेरे फोटो वायरल कर मुझे बदनाम करने और कहीं मुँह दिखाने लायक भी न छोड़ने की धमकी देने लगा।

Also Read: ‘नाबालिग छात्राओं को जबरन नंगा कर गंदी हकरत करता है मौलाना’, आगरा SSP को 12 साल की पीड़िता ने सुनाई आपबीती, 3 और लड़कियां भी हुईं शिकार

आरोपी फरवरी 2022 को नशे में धुत होकर पीड़िता के घर पहुंचा था। वहां उसने गाली-गलौज की। जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो वसीम ने माफी मांग ली। इसके बाद भी वह पीड़िता के फोटो वायरल करने की धमकी देता रहा। 24 अप्रैल को वो एक बार फिर से पीड़िता के घर गया। इस दौरान वो लड़की को खींचकर अपने साथ ले जाने लगा, लेकिन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके बाद वसीम वहां से निकल गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )