ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी (Shahabuddin Razvi) ने वक्फ संशोधन कानून (Waqf amendment Bill) को लेकर चल रही गलतफहमियों पर विराम लगाते हुए कहा है कि इस कानून से आम मुसलमानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे उन्हें कई फायदे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक तत्व मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं कि मस्जिदें और मदरसे छिन जाएंगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन करने से बचें मुस्लिम
बरेली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मौलाना रजवी ने मुसलमानों से अपील की कि वे इस कानून के विरोध में प्रदर्शन करने से बचें और किसी के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को लेकर डरने की कोई जरूरत नहीं है और न ही किसी उग्र प्रदर्शन की आवश्यकता है।
Also Read: संसद से पास, अधिनियम लागू, लेकिन क्या वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है?
उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के दौरान हुए आंदोलनों का हवाला देते हुए कहा कि उस समय भी मुसलमान राजनीतिक बहकावे में आ गए थे, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में 27 युवकों की जान चली गई और सैकड़ों को जेल जाना पड़ा। मौलाना ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए मुसलमानों को शांति और अमन के साथ अपनी बात रखनी चाहिए।
मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ने में मिलेगी मदद
मौलाना रजवी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून गरीब और कमजोर मुसलमानों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक होगा। इसके माध्यम से अनाथ बच्चों, विधवा महिलाओं को मदद मिलेगी और बेहतर शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत स्कूल, कॉलेज, मदरसे, हॉस्पिटल और अनाथालय स्थापित किए जा सकेंगे, जिससे पिछड़े मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी।
Also Read- वक्फ बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी और कांग्रेस सांसद, दायर की याचिका
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मस्जिदों, मदरसों, ईदगाहों, कब्रिस्तानों और दरगाहों जैसे धार्मिक स्थलों को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है और सरकार इनमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर सकती। इस अवसर पर मौलाना अनीस उर रहमान, मौलाना मुजाहिद हुसैन, रोमान अंसारी, असलम खां, काशीफल अली और फूल मियां भी मौजूद रहे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )