उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) के निर्देश पर मदरसों का सर्वे (Survey of Madrasas) शुरू हो गया है। बरेली (Bareilly) जनपद में शासन के निर्देश पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने टीमें भी गठित कर दी हैं। इस बीच ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी (Maulana Shahabuddin Rizvi) की भड़काऊ बयानबाजी सामने आई है।
मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर मदरसों के सर्वे के नाम पर उलमा को डराया धमकाया गया तो उलमा रोड पर उतरेंगे और मुसलमान कौम उनके पीछे खड़ी नजर आएगी। इससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति संभालना बहुत मुश्किल होगा। मौलाना के इस बयान को लोगों ने मुस्लिमों को भड़काने वाला बताया है।
Also Read: UP में आज से गैर सरकारी मदरसों का सर्वे शुरू, आय का स्त्रोत समेत 12 अहम बिंदुओं पर होगी जांच
रिजवी ने कहा कि मदरसों का सर्वे शुरू हो गया है। हुकूमत के अहलकार अधिकारी मदरसे में सर्वे करने के लिए आने-जाने लगे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं और मदरसों के दरवाजे उनके द्वारा सर्वे करने वाले अधिकारियों के लिए खुले हैं। सभी मदरसों में जिम्मेदार लोग हैं, उनसे भी यह कह दिया गया है कि जो भी अधिकारी आपके यहां पहुंचे। अपनी तमाम इंफॉर्मेशन दीजिए जो भी पूछे उसका खुलकर जवाब दीजिए।
मौलाना ने कहा कि साथ-साथ में मुझे यह भी कहना है कि अगर सर्वे के दौरान अधिकारियों ने मदरसों के उलमा को डराने या फिर धमकाने की कोशिश की तो अच्छा नहीं होगा। अगर ऐसा हुआ तो उलमा इकराम रोड पर उतरेंगे और मुसलमान कौम उनके साथ पीछे खड़ी नजर आएगी। जिसके बाद लॉ इन ऑर्डर की स्थिति को संभालना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )