बरेली: हिंदू किशोरी का अपहरण कर धर्मांतरण का प्रयास, राशिद और उसके अब्बू मकसूद व अम्मी के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में मुस्लिम युवक राशिद (Rashid) ने एक हिंदू किशोरी का अपहरण (Hindu girl Abducted) कर लिया और उसे अपने साथ ले गया। परिजनों का आरोप है कि राशिद उनकी बेटी पर जबरन धर्मांतरण (Conversion) और निकाह का दबाव (Pressure of Nikah) बना रहा है. युवती की मां ने राशिद के अब्बू और अम्मी से इसकी शिकायत की तो उन्हें धमकी दी गई। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।

बाजार से गायब हुई थी हिंदू किशोरी

वहीं, कोतवाली पुलिस ने आरोपी राशिद, उसके अब्बू मकसूद हुसैन और अम्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला दो संप्रदायों का होने की वजह से पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। आरोपी राशिद की तलाश की जा रही है। वहीं, युवती की मां ने बताया कि राशिद का उनके घर आना-जाना था। वह फोन पर बेटी से बात भी करता था।

Also Read: पीलीभीत में लव जिहाद: सिपाही इमरान मिर्जा ने रोहित बन युवती को फंसाया, दुष्कर्म के बाद मंदिर में रचाई शादी, भाई फुरकान संग मिलकर किया गैंगरेप

उन्होंने बताया कि राशिद के साथ ही उसके अब्बू मकसूद और उसकी अम्मी बेटी पर धर्मांतरण कर जबरन निकाह का दबाव बना रहे थे। बीते 28 अप्रैल को बेटी सुबह करीब 11:30 बजे सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्हें राशिद पर शक हुआ।

राशिद के अब्बू-अम्मी ने धमकाकर भगाया

ऐसे में जब वह राशिद के घर पहुंची तो पता चला कि वह भी गायब था। इसके बाद उन्होंने राशिद के अब्बू-अम्मी से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि खुद अपनी लड़की की सुरक्षा नहीं कर पाती और हमारे बेटे पर इल्जाम लगाती है। इसके बाद दोनों ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया।

Also Read: बांदा: शौहर ने पत्नी को दिया तीन तलाक, बोला- भाई और बहनोई के साथ करो हलाला, तब रखूंगा साथ

युवती की मां का आरोप है कि राशिद के मुस्लिम होने की वजह से उन्होंने बेटी की शादी से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद राशिद ने इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं, मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )