बरेली: जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मो. समद गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के किला स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) को बम से उड़ाने और शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली मारने की धमकी देने वाले मोहम्मद समद (Mohammad Samad) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसने ही बुधवार की सुबह किला जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और मस्जिद के इमाम को गोली मारने के पर्चे चिपकाए थे। समद ईद मिलादुन्नबी जुलूस में डीजे न बजाने देने से नराज था। गिरफ्तार होने के बाद उसने यह बात कबूल कर ली है।

पूरा मामला बरेली के किला थाना इलाके का है। बुधवार को सुबह 6 बजे थाना किला की जामा मस्जिद की दीवार पर धमकी भरा पर्चा चिपका मिला था। इस पर्चे पर मस्जिद को बम से उड़ाने और वहां के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को गोली मारने की बात लिखी गई थी।

Also Read: गाजियाबाद: ममेरे भाई बिलाल ने बहन से दुष्कर्म कर बनाई वीडियो, निकाह से इंकार करने पर बुरी तरह पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, जब नमाजियों ने इस पत्र को पढ़ा तो उनमें दहशत का माहौल देखा गया। इसके बाद देखते ही देखते मस्जिद के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिख कर आरोपित की तलाश शुरू की।

पुलिस ने मोहम्मद समद पुत्र नसीम अहमद निवासी किला जामा मस्जिद व उसके छह साथियों को उठाया गया। कड़ाई से की गई पूछताछ में मोहम्मद समद ने घटना स्वीकार कर ली। उसने बताया कि पर्चा उसने ही लगाया गया था। इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस में डीजे न बजाने की हिदायत दी गयी थी। इसी बात से नाराजगी के कारण उसने यह धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया था।

Also Read: अलीगढ़: साथियों संग पहुंचे मो. नईम ने मंदिर में किया पेशाब, विरोध करने युवकों को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

आरोपित के कबूलनामे के बाद पकड़े गए उसके छह अन्य साथियों को किला पुलिस ने छोड़ दिया। किला इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )