उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में एक लॉ की स्टूडेंट (Law Student) को नशीली गोलियां खिलाकर गैंगरेप (Gangrape) करने का सनसीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लॉ फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। छात्रा ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। उसने मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए कहा वह मुफ्ती नहीं हो सकता है, एक जिम्मेदार पद पर होते हुए उसने मेरे साथ ऐसी घटिया हरकत की है, कि मैं बता भी नहीं सकती। आरोपी मुफ्ती (Accused Mufti) ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
तकरीर पढ़ाने का काम करता है आरोपी मुफ्ती
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब उसने पुलिस में इसकी शिकायत करने के लिए कहा तो मुफ्ती ने उसे धमकी दिलवाई। पीड़िता ने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से थाने आई है, उसकी जान को भी खतरा है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके एक कॉलोनी की रहने वाली है। वह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही है।
Also Read: मुरादाबाद: आसिफ ने नाबालिग लड़की को किया किडनैप, बरेली में कराया धर्मांतरण, फिर निकाह और दुष्कर्म
छात्रा ने बताया कि आरोपी मुफ्ती रामपुर जनपद का रहने वाला है। वह बरेली और दूसरे स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में आता था। जहां तकरीर पढ़ाने का काम करता है। शुरुआत में जब मैं अपनी मां के साथ पीलीभीत में एक धार्मिक कार्यक्रम में मिली तो इसने कहा कि अरे तुम लॉ की पढ़ाई कर रही है। तुम बहुत आगे जाओगी। फिर इसने मदद करने के बहाने छात्रा की मां से भी बात करनी शुरू कर दी।
आरोपी मुफ्ती ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी जब भी मदद चाहेगी, उसकी हर संभव मदद की जाएगी। कभी कोई परेशानी हो तो मुझसे बात करना। छात्रा ने बताया कि मुफ्ती कई बार मेरे मोबाइल पर कॉल करता था। मुफ्ती और उसका दोस्त, दोनों ही रामपुर के रहने वाले हैं।
नशीली गोलियां देकर किया गैंगरेप
मोबाइल पर मुफ्ती ने कई बार बातचीत की तो दोस्ती जैसी बात होने लगी। 25 दिसंबर 2022 को एक दिन मुफ्ती मुझे अपनी स्विफ्ट कार में लेकर गया, उस समय कार को हाफिज आकिल चल रहा था। जहां रास्ते में मुफ्ती ने मेडिकल स्टोर से कुछ दवाइयां खरीदीं। कोल्ड ड्रिंक पिलाने के साथ खाना भी खिलाया। उसके बाद मुझे नशीली गोलियां दे दी।
छात्रा ने बताया कि उसके बाद दोनों ने गैंगरेप किया। जब मैं होश में आई तो मुझे पता चला कि मेरे साथ गलत काम किया गया। गैंगरेप के बाद मुझे पता नहीं किस जगह पर ले गए, मुझे एक मदरसे में बहन बताकर रोका। वहां मुझ से एक फार्म भी भरवाया। मैं ज्यादा रोने लगी तो मुझसे कहा कि तेरे साथ निकाह करना है, मुझे वह बहला रहा था। इसने खुद ही फर्जी तरह से निकाहनामा तैयार किया, उसके बाद मुझसे कहा कि अभी चुप रहना होगा, अगर हमारी बात नहीं मानी, तो मार देंगे।
फर्जी निकाहनामा करा लिया साइन
पीड़िता ने बताया कि 26 दिसंबर 2022 को मुफ्ती अपने साथ जायतुल बनात हजरत एक खादिया डेलीपीर पर ले गया। वहां फर्जी निकाहनामा पर साइन करवा लिए। जब मैंने पूछा कि ये क्या है, तो आरोपी ने कहा कि अभी नाम लिखने के लिए कहा गया है, ज्यादा सवाल मत करना। बाद में पता चला कि इस नाम का कोई मदरसा डेलापीर में नहीं है। इसके बाद पीड़िता ने 27 फरवरी को घटना अपनी मां को बताई।
इसके बाद छात्रा की मां ने आरोपी मुफ्ती को फोन किया। इस दौरान मुफ्ती ने धमकी दी कि 40 हजार रुपए में समझौता कर लो। नहीं तो जान गंवानी पड़ेगी। आरोपी धमकी देता रहा कि मैंने कोई निकाह नहीं किया है, पैसे पकड़ और अपने घर बैठ। अगर जरा भी पुलिस से शिकायत की तो ठीक नहीं होगा।
छात्रा ने बताया कि मेरे साथ गैंगरेप किया गया। मुफ्ती और उसके दोस्त ने मेरे साथ गैंगरेप किया। पहले मुझे बताया था कि मेरा निकाह नहीं हुआ है, तेरे साथ ही निकाह करुंगा। लेकिन बाद में धमकाने लगा। मुफ्ती गुलफान ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। इस पूरे मामले में एसएसपी ऑफिस से जांच बिथरीचैनपुर थाने भेजी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )